मेगा ब्लॉक के चलते 29 फरवरी तक रतलाम-चित्तौड़गढ के बीच 4 ट्रेनें बंद

नीमच. शंभुपुरा से निम्बाहेड़ा के बीच बिछाई गई दूसरी लाइन को मुख्य लाइन से जोड़ने का काम जारी है। इंटरलॉकिंग काम प्रभावित न हो इसके लिए रतलाम-चित्तौड़गढ के बीच 4 और ट्रेनें नहीं चलाने का फैसला लिया गया है। मेगा ब्लॉक 23 से 29 फरवरी तक कर दिया गया है। इससे यात्रियों को अब रविवार से एक सप्ताह तक चित्तौड़गढ़ की तरफ जाने के लिए इंदौर-जोधपुर ट्रेन ही मिलेगी। इसके निकलने पर सड़क मार्ग से ही सफर करना पड़ेगा।  



चित्तौड़गढ़-नीमच के बीच हो रहे दोहरीकरण कार्य में दूसरे चरण में शंभुपुरा-निंबाहेड़ा के बीच काम पूरा करने के लिए मेगा ब्लॉक चल रहा है। इसमें चित्तौड़गढ़-मंदसौर के बीच 6 ट्रेनें 10 फरवरी से निरस्त है। इंटरलॉकिंग कार्य समय-सीमा में पूरा करने के लिए अब दिन में रतलाम-चित्तौड़गढ़ के बीच चार ट्रेनें शनिवार से 29 फरवरी तक निरस्त करने की घोषणा की थी। लेकिन मेगा ब्लॉक वाली जगह काम नहीं हाेने के कारण शनिवार को दिन में चलने वाली ट्रेनों का संचालन प्रभावित नहीं हुआ। इससे स्टेशन पहुंचे करीब 500 यात्रियाें काे गंतव्य तक सफर करने में परेशानी नहीं हुई। रविवार से 4 ट्रेनों का संचालन और निरस्त रहेगा। ऐसे में अब नीमच से चित्तौड़गढ़ जाने वाले यात्रियों को सुबह के समय सिर्फ इंदौर-जोधपुर ट्रेन के भरोसे ही रहना पड़ेगा। इसके बाद चित्तौड़गढ़ के लिए सीधे रात में इंदौर-उदयपुर ट्रेन मिलेगी।


रतलाम-चित्तौड़गढ़ के बीच 4 और ट्रेन अब 23 से 29 फरवरी तक निरस्त रहेगी। पहले शनिवार को इस कार्य को करने का फैसला लिया गया था। तकनीकी कारणों से एक दिन आगे बढ़ाया। 29 फरवरी तक जोधपुर ट्रेन ही मिलेगी।
आरपी मीणा, स्टेशन प्रबंधन, नीमच


Popular posts
10 राज्यों में मरकज से जुड़े 400 संक्रमित मिले, देश में 9 हजार जमातियों और उनके संपर्क में आए लोगों की पहचान हुई
30 राज्यों में 2 हजार 111 मामले: एयर इंडिया ने रिटायरमेंट के बाद दोबारा भर्ती किए गए करीब 200 पायलट का करार निलंबित किया
महाशिवरात्रि / साल में एक बार दोपहर 12 बजे हाेने वाली भस्म आरती में शामिल हुए श्रद्धालु, बाबा ने अनवरत 44 घंटे तक भक्तों को दर्शन दिए
नीमच के जिला अस्पताल में 14 अप्रैल तक ओपीडी फ्री, मरीजों को अब नहीं कटवानी होगी रुपए देकर पर्जी
बाजार को कोरोनावायरस / अमेरिकी शेयर बाजार डाउ जोन्स में 135 साल की सबसे बड़ी गिरावट; 1190 अंक लुढ़का; सेंसेक्स में एक दिन की दूसरी सबसे बड़ी गिरावट, 1448 अंक गिरा