मुंबई. शेयर बाजार हफ्ते के पहले दिन नुकसान में रहा। सेंसेक्स 458.07 अंक गिरकर 41,155.12 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान 41,122.48 तक फिसला था। निफ्टी की क्लोजिंग 129.25 प्वाइंट नीचे 12,119 पर हुई। इंट्रा-डे में 12,107 तक गिरा था। विश्लेषकों के मुताबिक कोरोनोवायरस का संक्रमण फैलने से दुनियाभर में आर्थिक नुकसान होने की आशंका से शेयर बाजारों में स्थिरता बढ़ गई है।
पीएसयू बैंक इंडेक्स में 2.25% गिरावट
सेंसेक्स के 30 में से 21 और निफ्टी के 50 में से 39 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। एनएसई पर 11 में से 10 सेक्टर इंडेक्स नुकसान में रहे। पीएसयू बैंक इंडेक्स सबसे ज्यादा 2.25% लुढ़क गया। सिर्फ फार्मा इंडेक्स 1.47% फायदे में रहा।